छत्तीसगढ़ बेराजगारी भत्ता 2023 : योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, शर्तें एवं निर्देश, पूरी जानकारी
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 : छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग (Chhattisgarh Skill Development Technical Education and Employment Department) के द्वारा छग राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए दिनांक 01 अप्रैल 2023 से 2500/- रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने हेतु आदेश जारी किया है।
Cg Berojgari Bhatta Full Detail 2023 | छग बेरोजगारी भत्ता पूर्ण जानकारी
विभाग का नाम :- | छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग |
योजना का नाम :- | छ.ग. बेरोजगारी भत्ता |
योग्यता :- | 12वी/उच्चतर योग्यता |
बेरोजगारी भत्ता देय राशि :- | 2500 रूपये |
स्थान :- | छत्तीसगढ़ |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के मापदंड एवं योग्यता (CG Berojgari Bhatta Eligibility):-
- इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता (Cg Berojgari Bhatta) के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा । यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते (Chhattisgarh Berojgari Bhatta) की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी । किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो ।
- आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रेल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो ।
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी ( 12वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यताधारी हो ।
- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हों एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो ।
- आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय रूपये 2,50,000/- वार्षिक से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता ।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ते की अपात्रता शर्ते (Ineligibility conditions of Chhattisgarh Berojgari Bhatta) :-
निम्नांकित मापदण्डों में आने वाले व्यक्ति योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये अपात्र होंगे:-
- एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता (Cg Berojgari Bhatta) दिया जाएगा, यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा ।
- आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा।
- यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है, परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते (Chhattisgarh Berojgari Bhatta) के लिये अपात्र होगा ।
- पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- पेंशनभोगी जो 10,000 रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते (Chhattisgarh Unemployment Allowance) के लिये अपात्र होंगे ।
- वे परिवार जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
- अन्य पेशेवर जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति की प्रक्रिया (Process of Acceptance of Unemployment Allowance)
- बेरोजगारी भत्ते की विस्तृत योजना की प्रति रोजगार विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी तथा इसका प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों द्वारा भी किया जाएगा।
- संबंधित जनपद पंचायतें एवं नगरीय निकाय सभी आवेदकों का पूर्ण रिकार्ड रोजगार विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अपने पास रखेंगे ।
- संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा आवेदन का परीक्षण कर यह निर्णय लिया जाएगा कि आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये पात्र है अथवा नहीं ।
- पात्र आवेदकों को बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा जारी की जाएगी एवं उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि संबंधित निकायों द्वारा की जायेगी ।
- जिन आवेदकों को जनपद पंचायतों / नगरीय निकायों द्वारा बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि सीधे उनके बैंक खाते में रोजगार विभाग द्वारा प्रतिमाह अंतरित की जाएगी।
- यदि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले को किसी प्रकार का रोजगार प्राप्त हो जाता है तो वह बेरोजगारी भत्ते हेतु अपात्र हो जायेगा एवं उसे तत्काल संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय को सूचित करना होगा और तत्पश्चात् संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय द्वारा उन्हें बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश पारित किया जाएगा और बेरोजगारी भत्ते की राशि उन्हें अंतरित करना बंद कर दिया जाएगा ।
- संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय हर 6 माह में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अभी भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र हैं या अपात्र हो गये हैं । अपात्र हितग्राहियों को नोटिस जारी कर और सुनवाई के पश्चात् अपात्र होने की स्थिति में उनका बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय पारित करेंगे तथा उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि प्रदाय करना बंद कर दिया जाएगा ।
- जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा ।
आवेदन पत्र प्रक्रिया कैसे लागू करें: – आवेदक को Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 पर Online आवेदन करना होगा
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 | छग बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करें
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 न्यूज के इस भाग में हम आपको आवेदन पत्र भरने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- अब Cg Berojgari Bhatta Online Registration Form 2023 को ध्यान से भरें।
- आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ संलग्न करें।
- निर्देशों के अनुसार माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र का निरीक्षण करें और त्रुटियों के मामले में सुधार करें।
- अंतिम समीक्षा के बाद, विभाग को आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 की एक प्रति अपने पास रखें।
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
छग. बेरोजगारी भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- 12 वी या उससे अधिक का शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
- यदि उम्मीदवार विकलांग है तो प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज रंगीन हाल ही का फोटो और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Important Dates
प्रारम्भिक तिथि :- | 01-04-2023 |
अंतिम तिथि :- | जितनी जल्दी हो सके |
बाहरी लिंक (महत्वपूर्ण लिंक) :-
Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 के तहत आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ / अन्य जानकारी देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment