SSC OTR One Time Registration 2024 Online Form Apply Link

 


OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameAll Upcoming SSC Vacancies
Number of VacancyNotify Soon
Application ModeOnline
Job LocationAll India
Who Can ApplyAll India
Eligibility Qualification10th, 12th, ITI, Diploma, Degree, PG
ActivityDates
Start Date for Apply Online22/02/2024
Last Date for Apply OnlineNA

CategoryFee
SC / STNil
For Other CandidatesNil
Payment ModeNA

  • Staff Selection Commission (SSC) द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एकबारगी पंजीकरण(One Time Registration – OTR) सुविधा प्रारम्भ की जा रही है।
  • इस सुविधा के प्रारम्भ होने के उपरान्तअभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित व आयोजित होने वाली विभिन्‍न परीक्षाओं के लिये आवेदन करनेहेतु अपनी मूलभूत सूचनाओं एवं विवरण को बारम्बार भरे जाने एवं अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधीअभिलेखों को बार-बार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस एकबारगी पंजीकरण(One Time Registration – OTR) सुविधा के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं
  • आयोग द्वारा भविष्य में विज्ञापित पदों हेतु आयोजित की जाने वाली किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य प्रतियोगितात्मक परीक्षा में प्रतिभाग करने व उसके लिये आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एक बारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) किया जाना अनिवार्य होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration – OTR) पूर्णतः निशुल्क होगा।
  • एकबारगी पंजीकरण हो जाने के उपरान्त प्रारम्भिक अ्हता परीक्षा (Common Entrance Test – PET) सहित आयोग की किसी भी प्रारम्भिक अथवा मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिये अभ्यर्थीको पुनः अपना विवरण भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • किसी भी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लियेआवेदक को मात्र आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का चयन करते हुये परीक्षा हेतु निर्धारित फीस कोही जमा करना होगा।
  • अभ्यर्थी का अन्य समस्त विवरण उसके द्वारा एकबारगी पंजीकरण में दिये गयेविवरण के आधार पर स्वतः प्रदर्शित हो जायेगा।
  • अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता व अर्हता संबंधी अभिलेख एकबारगी पंजीकरण के समय अपलोड करने होंगे।
  • एक बार अभिलेखों को अपलोड कर दिये जाने व उनका विवरण पंजीकरण फार्म में भर दिये जाने के उपरान्त इन अभिलेखों को बारबार अपलोड किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • शैक्षिक योग्यता, अर्हता अथवा अनुभव आदि के विवरणों में परिवर्तन होने पर अभ्यर्थी द्वारा अपनेविवरण (Profile) को अपडेट (Update) किया जा सकता है व उनसे संबंधित नये अभिलेखों कोअपलोड किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी द्वारा एकबारगी पंजीकरण के समय विवरण भरते समय विशेष रूप से सावधानी बरता जाना वई-फार्म को अंतिम रूप से सबमिट किये जाने से पूर्व भरे गये विवरण की भलीभांति जांच कर लिया जाना अत्यावश्यक है।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों को संरक्षित किये जाने हेतु अभ्यर्थीको ई-लॉकर आवंटित किया जायेगा तथा एक बार ई-लॉकर संख्या आवंटित हो जाने के उपरान्त अभ्यर्थी के मूलभूत विवरण अर्थात उसके नाम, माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार कार्डके अंतिम 6 अंक, मूल निवास का प्रदेश (Domicile State), व जाति को संशोधित नहीं किया जा सकेगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये गये अभिलेखों का सत्यापन उन्हें जारी करने वाली संस्था से डिजिटलमाध्यम से अथवा अभिलेख सत्यापन के समय मैनुअली कराया जायेगा।

APPLY LINKClick Here
OFFICIAL NOTIFICATIONClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here


Comments

web