CG PSC Recruitment 2020 छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में बम्फर भर्ती,(वेतन 15600-39100 ) अंतिम तिथि 10 मार्च 2020, ऑनलाइन आवेदन शुरू


 Cg PSc State Engineering Recruitment 2020, छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सहायक अभियंता सीधी भर्ती 

विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम (Name of Organisation) :-
छत्‍तीसगढ़ शासन के विभिन्‍न विभाग
परीक्षा बोर्ड का नाम (Name of Examination Board) :-
छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर (Cg PSC Raipur)
भर्ती परीक्षा का नाम (Name of Examination) :-


Cg PSC SES Recruitment 2020/ Cg PSc State Engineering Recruitment 2020

पदों के नाम ( Name of Posts) :-
सहायक अभियंता (Assistant Engineer) – 89 पद।
पदों की संख्‍या (Number of Post) :-
कुल 89 पद। 
पदों की श्रेणी (Category of Post) :-
सीधी भर्ती 
वेतनमान (Pay Scale) :-
इस रोजगार अधिसूचना पर चयनित उम्‍मीदवारों को 15600-39100 (ग्रेड पे 5400/-) रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। 

*वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। 


शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experience) :-
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त शिक्षामंडल/विश्‍‍वविद्यालय से सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है।
*शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। 
आरक्षण (Reservation/Quota) :-
नियमानुसार
*रिक्‍त पदों की वर्गवार एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आयु (Age) :-
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए परंतु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
*आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन/परीक्षा शुल्‍क (Application/Exam Fee) :-
इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन शुल्‍क सामान्‍य 400/- रूपये एवं आरक्षित वर्ग के लिए 300/- रूपये निर्धारित किया गया है। *आवेदन/परीक्षा शुल्‍क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :
इस सरकारी नौकरी पर उम्‍मीदवार को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभाग के वेबसाइट में जाकर रजिस्‍टर/लॉगिन करना होगा। तत्‍पश्‍चात उपलब्‍ध आवेदन फार्म में समस्‍त जानकारी भरकर विभाग को सबमिट करना होगा एवं पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
*इस रोजगार पद पर आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अनुसरण करें। 
महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-
विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 10 फरवरी 2020
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 10 मार्च 2020 
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-
इस रोजगार अधिसूचना के अंतर्गत उम्‍मीदवारों के चयन के लिए विभाग द्वारा आवश्‍यकतानुसार लिखित परीक्षा/ऑनलाईन परीक्षा/मेरिट लिस्‍ट/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन/साक्षात्‍कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा।

*चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 


Comments

web