Dr. B R Ambedkar Hospital Recruitment: कार्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर ने स्टॉफ नर्स, तकनीशियन एवं अन्य कैटेगेरी के 168 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। Dr. B R Ambedkar Hospital Recruitment पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यूह के तहत निर्धारित प्रारूप में साक्षात्कार तिथि में विभाग को आवेदन कर सकते हैं।
विभाग/संस्था/संगठन :- | कार्यालय डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर |
भर्ती पदों के नाम :- |
|
रिक्त पदों की संख्या :- | कुल 168 पद |
पदों की श्रेणी :- | संविदा भर्ती |
वेतनमान (Pay Scale) :- इस रोजगार अधिसूचना पर चयनित उम्मीदवारों को 11360-20900 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतनमान संबंधी सटिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Eligibility and Experiences) :-
इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक
योग्यता 5वीं/8वीं/10वीं/12वीं पास एवं डिप्लोमा/बीफार्मा या डी फार्मा/
बीएससी नर्सिंग/जीएनएम अथवा समकक्ष योग्यता का होना निर्धारित किया गया
है। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का
अवलोकन करें।
आयु सीमा (Age Limit) :-
इस रोजगार समाचार पर वहीं उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं, जिनकी
कम से कम 18 वर्ष हो परंतु 35 वर्ष से अधिक नहीं हो। आयु सीमा एवं आयु छूट
संबंधी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना में दिये गये निर्देशों का अनुसरण
करें।
आरक्षण (Reservation) :- इस पदों के लिए वर्गवार आरक्षण भर्ती नियम के अनुसार लागू रहेगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय सूचना का अवलोकन किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply) :-
इस रोजगार अधिसूचना (Employment News) पर केवल निर्धारित प्रारूप में
आवेदन किया जा सकता है।इसके लिए उम्मीदवार को नीचे दिये विभागीय विज्ञापन
लिंक से आवेदन फार्म प्रारूप डाऊनलोड कर सादे कागज पर आवेदन तैयार करना
होगा एवं वांछित दस्तावेज संलग्न कर विभाग को वॉक इन इंटरव्यूह के तहत
प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए
डिपार्टमेंटल नोटिफिकेशन देखें और दिये गये निर्देशों को फॉलो करें।
आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क (Application/Exam Fee) :-
इस एम्प्लायमेंट न्यूज पर आवेदन शुल्क सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग के
लिए 300/- रूपये एवं अजा/अजजा वर्ग के लिए 100/- रूपये निर्धारित की गयी
है। आवेदन शुल्क की जानकारी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Dates & Schedule) :-
इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने संबंधी महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम
विवरण आप नीचे अवलोकित कर सकते हैं। सटिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना
को देखें।
विभाग में वॉक इन इंटरव्यूह आवेदन करने की तिथि :- | 30 नवम्बर 2019 से 09 दिसम्बर 2019 तक |
इंटरव्यूह का समय :- | दोपहर 12 बजे से |
इंटरव्यूह स्थल :- | डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर (छ.ग.) |
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-
इस भर्ती अधिसूचना पर उम्मीदवारों का चयन विभाग को प्राप्त आवेदन के
आधार पर मेरिट में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। सटिक जानकारी के लिए
पब्लिश्ड नोटिफिकेशन चेक करें।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links) :-
Comments
Post a Comment