विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर
पदों के नाम (Name of Posts) :-
- सहायक वन संरक्षक (Assistant Forest Conservator)
- वनक्षेत्रपाल (Forest Ranger)
पदों की संख्या (Number of Posts) :- विभिन्न पद।
वेतनमान (Pay-Scale) :- संविदा वेतन के नियमानुसार। वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- इस
रोजगार सूचना पर सेवानिवृत्त सहायक वनसंरक्षक एवं वनक्षेत्रपाल ही आवेदन
करने के लिए पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप
नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
आयु सीमा (Age Limit):- इस
भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक
नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये
गये निर्देश देखें।
आरक्षण (Reservation) :- नियमानुसार। पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- इस
भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।
इसके लिए आवेदक को नीचे दिये गये लिंक से आवेदन फार्म डाऊनलोड कर समस्त
वांछित जानकारी भरनी होगी तथा दस्तावेज संलग्न कर विभाग को अंतिम तिथि तक
प्रेषित करना होगा। आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय
नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-
- विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 17 जुलाई 2019
- विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2019
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- इस
विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के
आधार पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात पात्र आवेदकों
को दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो
के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया
जायेगा।
Comments
Post a Comment