AIIMS Raipur भर्ती बीएससी नर्सिंग/जीएनएम 200 स्‍टॉफ नर्स सीधी भर्ती, 21 जुलाई 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।


AIIMS Raipur Staff Nurse Job 2019 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान रायपुर, छत्‍तीसगढ़ (All India Institute of Medical Sciences Raipur – AIIMS) ने नर्सिंग अधिकारी के 200 पदों पर सीधी भर्ती विज्ञापन जारी किया है। AIIMS Raipur Recruitment 2019 पर 21 जुलाई 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। विस्‍तृत जानकारी विवरण यहां आप अवलोकन कर सकते हैं।

AIIMS Raipur Staff Nurse Job Detail 2019

विभाग का नाम :- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान रायपुर, छत्‍तीसगढ़ (AIIMS)
नौकरी स्‍थान :- एम्‍स छत्‍तीसगढ़
रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या :- कुल 200 पद
रिक्‍त पदों की श्रेणी :- सीधी भर्ती
रिक्‍त पदों के नाम :- नर्सिंग अधिकारी (स्‍टॉफ नर्स ग्रेड-II)

शैक्षणिक योग्‍यता एवं आयु सीमा जानकारी विवरण :- इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शै‍क्षणिक योग्‍यता बी.एस.सी नर्सिंग/ जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का जीवित पंजीयन भी होना चाहिए। जबकि आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रिक्‍त पदों के विवरण :-
रिक्‍त पदों के वर्गवार विवरण पद संख्‍या
सामान्‍य 79 पद
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 56 पद
अनुसूचित जाति 29 पद
अनुसूचित जनजाति 16 पद
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 20 पद
रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या कुल 200 पद
वेतनमान :- इस सरकारी नौकरी पर चयनित उम्‍मीदवार को 44900-142400/ रूपये प्रतिमाह का सरकारी वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें :- इस गवर्नमेंट जॉब अधिसूचना पर ऑनलाईन आवेदन करना पड़ेगा और पोर्टल पर उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्‍क विवरण :-
सामान्‍य/अन्‍य पिछड़ा वर्ग 1000/- रूपये
अजा/अजजा 800/- रूपये
दिव्‍यांग नि:शुल्‍क
चयन कैसे होगा :- इस Govt Job पर उम्‍मीदवार का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/इंटरव्‍यूह में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
महत्‍वपूर्ण लिंक :-


Comments

web