Staff Nurse Vacancy 2019 | CG Vyapam Vacancy 2019 – स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं छत्‍तीसगढ़ हेतु 788 स्‍टॉफ नर्स सीधी भर्ती, योग्‍यता नर्सिंग/जीएनएम पास







CG Vyapam Staff Nurse Vacancy Detail 2019 

 विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम (Name of Department) :- 
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, छत्‍तीसगढ़ 
रिक्रूटमेंट बोर्ड (Name of Recruitment Board) :- 
छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CG Vyapam) 
रिक्रूटमेंट एग्‍जाम (Name of Recruitment Exam) :- 
स्‍टॉफ नर्स सीधी भर्ती परीक्षा 2019 (DHFW SN Vacancy 2019) 
रिक्‍त पदों का विवरण (No. of Posts) :- 
  1. रायपुर संभाग – 238 पद 
  2. बिलासपुर संभाग – 128 पद। 
  3. सरगुजा संभाग – 210 पद। 
  4. बस्तर संभाग – 212 पद। 
वेतनमान (Pay Scale) :- 
स्‍टॉफ नर्स भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवारों को 5200-20200/- (ग्रेड पे 2800/-) रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। 
शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग/पोस्‍ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/जीएनएम डिग्री/डिप्‍लोमा होने के साथ-साथ छत्‍तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल से जीवित पंजीयन अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा (Age Limit) :- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। 
आरक्षण (Reservation) :- 
आरक्षण एवं पदों की वर्गवार जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। 

आवेदन/परीक्षा शुल्‍क (Application Fee/Exam Fee) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा – 
  1. सामान्‍य वर्ग (General Category) – 350/- रूपये। 
  2. अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC – NC) – 250/- रूपये। 
  3. अजा./अजजा/दिव्‍यांग वर्ग (SC/ST/PwD) – 200/- रूपये। 
आवेदन कैसे करें (How to apply) :- 
इस भर्ती सूचना पर केवल ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक सीजी व्‍यापमं के वेबसाइट में जाकर समस्‍त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा। 
महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 
ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – बहुत जल्‍द अपडेट की जायेगी। 
ऑनलाईन आवेदन स्‍वीकार करने की अंतिम तिथि - बहुत जल्‍द अपडेट की जायेगी। 
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – बहुत जल्‍द अपडेट की जायेगी। 
लिखित परीक्षा आयोजित करने की तिथि – बहुत जल्‍द अपडेट की जायेगी। 
परीक्षा शहर – रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, सरगुजा 
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 
इस विज्ञापन के तहत लिखित परीक्षा में प्राप्‍तांकों के आधार पर अभ्‍यर्थियों को कौशल परीक्षा एवं दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। तत्‍पश्‍चात मेरिट सूची के अनुसार पात्र अभ्‍यर्थियों का चयन किया जाएगा। 
बाहरी लिंक (External Link) :- 

Comments

web