CG Vyapam Vacancy 2019 – छ.ग. व्यापमं में विभिन्न कैटेगिरी के 424 पदों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन
Chhattisgarh Vyapam Vacancy 2019 Detail
विभाग/संस्था/संगठन का नाम (Name of Department) :-
छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभाग
रिक्रूटमेंट बोर्ड (Name of Recruitment Board) :-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CG Vyapam)
रिक्रूटमेंट एग्जाम (Name of Recruitment Exam) :-
विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा 2019 (Various Vacancy 2019)
रिक्त पदों का विवरण (No. of Posts) :-
- सहायक रजिस्ट्रार (Assistant Registrar)
- हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Hardware & Software Engineer)
- इंजीनियर-मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल (Engineer – Mechanical. Civil, Electrical)
- सहायक प्रोग्रामर (Assistant Programmer)
- उप अभियंता (Sub Engineer)
- उप प्रबंधक (Deputy Manager)
- सहायक ग्रेड-3 (Assistant Gr-III)
- सूचना सहायक (Information Assistant)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
- सहायक लाईब्रेरियन (Assistant Librarian)
- लाईब्रेरी असिस्टेंटट (Library Assistant)
- ट्रांसलेटर एवं अन्य (Translator & Others)
रिक्त पदों की संख्या (No. of Total Vacancies) :-
कुल 424 पद।
वेतनमान (Pay Scale) :-
चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200/-, 9300-34800/-, 15600-39100/- रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :-
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय/क्षेत्र
में दसवीं/ पास एवं डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/बारहवीं पास एवं
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री
अथवा समकक्ष होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit) :-
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षण (Reservation) :-
आरक्षण एवं पदों की वर्गवार जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा –
- सामान्य वर्ग (General Category) – 350/- रूपये।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC – NC) – 250/- रूपये।
- अजा./अजजा/दिव्यांग वर्ग (SC/ST/PwD) – 200/- रूपये।
आवेदन कैसे करें (How to apply) :-
इस भर्ती सूचना पर केवल ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक सीजी
व्यापमं के वेबसाइट में जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्ध
माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-
ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – बहुत जल्द अपडेट की जायेगी।
ऑनलाईन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि – बहुत जल्द अपडेट की जायेगी।
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – बहुत जल्द अपडेट की जायेगी।
लिखित परीक्षा आयोजित करने की तिथि – बहुत जल्द अपडेट की जायेगी।
परीक्षा शहर – रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, सरगुजा
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-
इस विज्ञापन के तहत लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर
अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया
जाएगा। तत्पश्चात मेरिट सूची के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया
जाएगा।
बाहरी लिंक (External Link) :-
Comments
Post a Comment