प्रादेशिक सेना उत्तरप्रदेश बटालियन की भर्ती रैली | छत्तीसगढ़ के युवा शामिल हो सकेंगे 29 एवं 30 जनवरी को
प्रादेशिक सेना उत्तरप्रदेश बटालियन 114 इन्फैन्ट्री बटालियन द्वारा
फतेहगढ़ (उत्तरप्रदेश) में भर्ती रैली का आयोजन आगामी 29 जनवरी से 09 फरवरी
तक सैनिक (सामान्य ड्यूटी, शेफ कम्यूनिटी, हाऊस कीपर) लिपिक (क्लर्क),
शिक्षक (धार्मिक) एवं अन्य पदों (कुल 76 पद) के लिए की जा रही है।
स भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ राज्य के
अभ्यर्थी 29 एवं 30 जनवरी को सम्मिलित हो सकते है। इसके लिए आवेदकों को
भर्ती स्थल पर प्रातः 06.00बजे के पूर्व पहुंचने एवं अपने साथ जन्म, मूल
निवास, चरित्र, शिक्षा (समस्त अंकसूचियां), विवाहित व अविवाहित एवं शपथ
प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छायाप्रति तथा 20 कलर पासपोर्ट साईज फोटो,
खेल-कूद संबंधी दस्तावेज, विशेष कार्य में निपूर्णता संबंधी दस्तावेज, पैन
एवं आधार कार्ड ले जाने कोकहा गया है।
प्रादेशिक सेना उत्तरप्रदेश बटालियन की भर्ती रैली
जिला रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आवेदक
को 45 प्रतिशत तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंकों केसाथ 10वीं अथवा
12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। लिपिक (क्लर्क) के लिए 12वीं में 60 प्रतिशत
अंको सहित उत्तीर्ण और हर विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशतअंक होना अनिवार्य
है। कम्प्यूटर एवं टंकण ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
सैनिक ट्रेड्समेन के लिए साधारण 10वीं पास (हाउसकीपर) अथवा मेश कीपर-8वीं
पास होना चाहिए।
अन्य पदो के लिए साधारण 10वीं पास एवं अपने ट्रेड में निपूर्णता तथा आयु
सीमा 18 से 42 वर्ष(भर्ती दिनांक से) होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में बनाए गए हेल्प डेस्क
से संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment