परिवार न्यायालय बेमेतरा, छत्तीसगढ़ में वाहन चालक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 18 फ़रवरी 2019

amily Court Bemetara Chhattisgarh Jobs Recruitment Detail 2019



विभाग/संस्था/संगठन का नाम (Name of Organisation) –  
  • परिवार न्यायालय बेमेतरा, छत्तीसगढ़ (Family Court Bemetara Chhattisgarh)

रिक्रूटमेंट बोर्ड (Recruitment Board) – – 
  • परिवार न्यायालय बेमेतरा, छत्तीसगढ़  
भर्ती परीक्षा (Exam Name) –  


  • तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी भर्ती  


      रिक्‍त पदों के नाम (Name of Vacancies) –  
      • शीघ्रलेखक (Stenographer-Hindi) 
      • सहायक ग्रेड-3 (Assistant Gr-III) 
      • वाहन चालक (Vehicle Driver) 
      • आदेशिका वाहक (Aadeshika Wahak) 
      •  भृत्य/फर्राश (Peon/Farrash) 
      •  चौकीदार/स्वीपर (Choukidar Sweeper)  

      रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Total No. of Posts) –  
      • कुल 13 पद ।  

      पदों की श्रेणी (Category of Posts) –  
      • सीधी भर्ती पर आधारित।  

      वेतनमान (Pay Scale) –  
      • इस रोजगार पर सूचना पर चयनित उम्‍मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान निम्‍नानुसार प्रदान किया जाएगा :-  
        • 28700-91300 
        • 19500-62000 
        •  18000-49400
      *वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे।   

      शैक्षणिक योग्‍यता (Educational Qualification) –  
      • इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से संबंधित विषय या क्षेत्र में 5 वीं/8 वीं एवं हलके भरी वहां चलने का अनुभव के साथ वैध लाइसेंस/ स्नातक एवं स्टेनोग्राफी सर्टिफिकेट अथवा कंप्यूटर डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए।  
      * शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।  

      आयु सीमा (Age Limit) –  
      • इस नौकरी अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए परंतु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  
      *आयु सीमा में छूट संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।  

      आरक्षण (Reservation) –  
      • विभागीय विज्ञापन के अनुसार इस रोजगार भर्ती पर रिक्‍त पदों पर आरक्षण विभाग के नियमानुसार लागू होगा।  
      * पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।  


      How to apply in Family Court Bemetara Chhattisgarh Sarkari Naukari 2019


      आवेदन कैसे करें ? (How to Apply) –  
      • इस रोजगार पर आवेदक को निर्धारित प्रारूप में (Offline) प्रारूप में आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप में (Offline) आवेदन प्रारूप भरना होगा और उसे अंतिम तारीख या उससे पहले तक विभाग को प्रस्‍तुत करना होगा।  
      * आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। इसके लिए आप विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।

      आवेदन शुल्‍क/परीक्षा शुल्‍क (Application Fee/Exam Fee) –  
      • विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को निम्‍नानुसार आवेदन शुल्‍क/परीक्षा शुल्‍क का भुगतान करना होगा –  
        • सामान्‍य वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए (General Category) - कोई शुल्क नहीं रूपये।
        • अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए – कोई शुल्क नहीं रूपये।
        • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए - कोई शुल्क नहीं रूपये।
      * आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।    


      महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) –  
      • विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 31 जनवरी 2019  
      • विभाग द्वारा आवेदन फार्म स्‍वीकार करने की अंतिम तारीख - 18 फ़रवरी 2019  
      • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – बाद में घोषित की जावेगी।  
      • लिखित परीक्षा आयोजित करने की तिथि – समाचार पत्र में प्रकाशित की जावेगी।  


      चयन प्रक्रिया (Selection Process) –  
      • इस नौकरी सूचना पर अभ्‍यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव के आधार पर आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दक्षता परीक्षा/ दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार/समूह चर्चा (जो भी लागू हो) आयोजित की जा सकेगी तथा मेरिट लिस्‍ट तैयार की जावेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अनुसरण करें।  

      बाहरी लिंक (External Link) – इस भर्ती के विभागीय नोटिफिकेशन आप नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं एवं जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं।



Comments

web