Chhattisgarh Vyapam Recruitment 2018 – जिला एवं सत्र न्‍यायालय रायपुर में सहायक ग्रेड-3 सीधी भर्ती, अंतिम तिथि – 23 अक्‍टूबर 2018


Chhattisgarh Vyapam Recruitment 2018 – Assistant Gr-III Vacancy Apply Online

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- 
जिला एवं सत्र न्‍यायालय (छत्‍तीसगढ़)। 
रिक्रूटमेंट बोर्ड (Name of Recruitment Board) :- 
छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर, छत्‍तीसगढ़ (CG Vyapam Raipur Chhattisgarh ) 
पदों के नाम (Name of Posts) :- 
सहायक ग्रेड-03 (Senior Auditor) – 25 पद। 
पदों की संख्या (Number of Posts) :- 

कुल 25 पद। 

भर्ती का प्रकार (Category of Recruitment) :- 
सीधी भर्ती – तृतीय श्रेणी। 
वेतनमान (Payscale) :- इस भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवार को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा - 
सहायक ग्रेड-03 (Senior Auditor) – 5200-20200/- रूपये (ग्रेड पे 1900/-) प्रतिमाह का वेतनमान। 
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में स्‍नातक डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त शीघ्रलेखन/मुद्रलेखन बोर्ड से हिन्‍दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्‍तीर्ण होने का प्रमाण पत्र/कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन में डिप्‍लोमा एवं कम्‍प्‍यूटर टायपिंग में 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए। 
* शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
आयु सीमा (Age Limit):- 
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु दिनांक 01 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु में छूट चाहने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लिए समस्‍त प्रकार के आयु छूटों को मिलाकर उम्‍मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें। 
आरक्षण (Reservation) :- 
नियमानुसार। 
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- 
  • सामान्‍य वर्ग के लिए – 350/- रूपये। 
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए – 250/- रूपये। 
  • अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग के लिए – 200/- रूपये। 
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को छ.ग. व्‍यापमं के वेबसाइट पर जाकर समस्‍त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्‍ध माध्‍यम से शुल्‍क का भुगतान करना होगा। तत्‍पश्‍चात ऑनलाईन आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर भविष्‍य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा। 
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 

  • विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05 अक्‍टूबर 2018 
  • विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 अक्‍टूबर 2018 
  • परीक्षा तिथि – 16 दिसम्‍बर 2018, सुबह 09 बजे से 12.15 बजे तक। 
  • परीक्षा केन्‍द्र – अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर। 
परीक्षा पद्धति एवं चयन प्रक्रिया (Exam Pattern & Selection Process) :- 
छत्‍तीसगढ़ व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CG Vyapam) द्वारा उपरोक्‍त सभी पदों के लिए संयुक्‍त लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 200 अंकों का एक प्रश्‍न पत्र होगा, जिसमें सामान्‍य अध्‍ययन, सामान्‍य मानसिक योग्‍यता, कम्‍प्‍यूटर की सामान्‍य जानकारी, सामान्‍य गणित, सामान्‍य हिन्‍दी और सामान्‍य अंग्रेजी के कुल 200 प्रश्‍न होंगे, जिसे निर्धारित समय-सीमा में हल करना होगा। इस प्रकार लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी एवं पात्र अभ्‍यर्थियों को 1:5 में कौशल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कौशल परीक्षा में 250 शब्‍दों को 15 मिनट में टाईप करना होगा। जिसमें कम से कम 75 प्रतिशत शब्‍द सही टाईप होने चाहिए। कौशल परीक्षा उपरांत पात्र अभ्‍यर्थियों का दस्‍तावेज सत्‍यापन करने हेतु संबंधित विभाग जिला एवं सत्र न्‍यायालय रायपुर को सूची सौंपी जायेगी। जिनके द्वारा अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर उम्‍मीदवार का चयन किया जा सकेगा। 
सिलेबस (Syllabus):- छ.ग. व्‍यापमं द्वारा जारी इस सहायक ग्रेड-03 भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम विभागीय विज्ञापन में दिये गये हैं। जिसे नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। 
बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें। 



Comments

web