कार्यालय आयुक्‍त रायपुर में स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य की सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 22 अक्‍टूबर 2018



Commissioner Office Raipur Chhattisgarh Recruitment 2018 

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- 
कार्यालय आयुक्‍त, रायपुर संभाग, जिला-रायपुर(Commissioner Office Raipur Chhattisgarh) 
रिक्‍त पदों का विवरण (Name of Posts) :- 
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) - 02 पद। 
  • स्टेनोग्राफर (Stenographer) - 01 पद। 
  • भृत्‍य (Peon) - 02 पद। 
पदों की संख्या (Number of Posts) :- 
कुल 05 पद। 
वेतनमान (Pay Scale) :- 
इस रोजगार सूचना पर चयनित अभ्‍यर्थियों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा - 

  • पोस्‍ट 1 एवं 2 के लिए - 5200-20200/- (ग्रेड पे 2400/2800/-) रूपये प्रतिमाह। 
  • पोस्‍ट 3 के लिए - 4750-7440/- (ग्रेड पे 1300/-) रूपये प्रतिमाह। 
शैक्षिक योग्‍यता एवं अनुभव (Qualification & Experiences) :- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्‍न अर्हताएं होना आवश्‍यक है - 
  • पोस्‍ट 1 एवं 2 के लिए - 12वीं उत्‍तीर्ण सर्टिफिकेट एवं कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन में डिप्‍लोमा/स्‍टेनोग्राफी सर्टिफिकेट।
  • पोस्‍ट 3 के लिए - - 5वीं कक्षा उत्‍तीर्ण। 
आयु सीमा (Age Limit):- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए परंतु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें। 
आरक्षण (Reservation) :- 
नियमानुसार। 
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- 
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार करना होगा एवं समस्‍त वांछित दस्‍तावेज संलग्‍न कर विभाग को अंतिम तिथि तक या उससे पहले तक प्रेषित करना होगा। 
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 

  • विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि –  05 अक्‍टूबर 2018
  • विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 अक्‍टूबर 2018 
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/फिजिकल टेस्‍ट/ साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। 
बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें। 



Comments

web