Indian Air Force IAF Recruitment Rally 2018 : वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन 30 अगस्त से 5 सितम्बर तक रायपुर में


छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन 30 अगस्त से 5 सितम्बर 2018 तक रायपुर में किया जा रहा है। रैली में भारतीय वायु सेना सुरक्षा के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। भर्ती हेतु आवेदकों की आयु 17 से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए अर्थात आवेदक का जन्‍म 14 जुलाई 19़98 से 26 जनवरी 2002 के बीच का होना चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम उंचाई 152.5 सेन्टीमीटर तथा सीना 75 सेन्टीमीटर होना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में शारीरिक फिटनेस परीक्षा में 1.6 किलोमीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकण्ड में पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही 20 पुशअप, 20 सीटअप, 8 बीम लगाना तथा 20 उठक-बैठक करना होगा। द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें अंग्रेजी, तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को 45 मिनट में हल करना होगा। मनोवैज्ञानिक परीक्षा एवं अंग्रेजी भाषा में समूह परिचर्चा भी होगी। तृतीय चरण में लिखित परीक्षा होगी तथा परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी अपने दस्तावेज के साथ 30 अगस्त से 5 सितम्बर 2018 को रायपुर में आयोजित भारतीय वायु सेना भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।

बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें। 


Comments

web