NHM Balod Recruitment 2018 राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन बालोद में विभिन्‍न पदों की भर्ती, आवेदन तिथि 29 एवं 30 जून 2018



NHM Balod Chhattisgarh Recruitment for Various Post 

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- 
कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी बालोद, (छत्‍तीसगढ़) 
कार्यक्रम का नाम, जिसके अंतर्गत भर्ती की जा रही है :- 
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (National Health Mission - NHM) 
पदों के नाम (Name of Posts) :- 
1. मेडिकल ऑफिसर (आयुष) – 03 पद। 
2. स्‍टॉफ नर्स – 04 पद। 
3. लैब टैक्निशियन – 12 पद। 
4. जूनियर सेक्रेटियल असिस्‍टेंट – 02 पद। 
5. हेल्‍थ काउंसलर – 02 पद। 
6. सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर – 01 पद। 
पदों की संख्या (Number of Posts) :- 
कुल 24 पद। 
पद की श्रेणी (Category of Posts) :– 
संविदा भर्ती के पद। 
वेतनमान (Pay-Scale) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा – 
पोस्‍ट 1 के लिए – 25000/- रूपये प्रतिमाह। 
पोस्‍ट 2 के लिए – 16000/- रूपये प्रतिमाह। 
पोस्‍ट 3 के लिए – 10000/-, 13000/-, 14000/- रूपये प्रतिमाह। 
पोस्‍ट 4 के लिए – 12000/- रूपये प्रतिमाह। 
पोस्‍ट 5 के लिए – 12000/- रूपये प्रतिमाह। 
पोस्‍ट 6 के लिए - 17500/- रूपये प्रतिमाह। 
*वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे। 
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- 
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 12वीं एवं नर्सिंग/पैथौलॉजी/फार्मासिस्‍ट डिग्री/डिप्‍लोमा/ स्‍नातक डिग्री/मेडिकल डिग्री/पोस्‍ट ग्रेज्‍युट मेडिकल डिग्री अथवा समकक्ष होनी चाहिए। 

* शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

आयु सीमा (Age Limit):- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए परंतु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें। 
आरक्षण (Reservation) :- 
नियमानुसार। 
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- 
सामान्‍य/अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 400/650/- रूपये। 
अजा/अजजा/दिव्‍यांग/महिला – 200/350/- रूपये। 
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार करना होगा। तत्‍पश्‍चात समस्‍त वांछित दस्‍तावेज संलग्‍न कर पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से विभाग को अंतिम तिथि तक प्रस्‍तुत करना होगा। 
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 
विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 29 जून 2018 
विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 जून 2018 
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/फिजिकल टेस्‍ट/ साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। 
बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें। 



Comments

web