CG Home Guard Recruitment 2018 – छ.ग. नगरसेना में हवलदार अनुदेशक, आरक्षक और वाहन चालक के पदों की सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 19 जुलाई 2018


Chhattisgarh Home Guard Recruitment for Hawaldar Instructor, Constable & Driver Post

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- 

नगर सेना तथा नागरिक सेवा मुख्‍यालय रायपुर, छत्‍तीसगढ़

पदों के नाम (Name of Posts) :- नगर सेना (होमगार्ड)
1. हवलदार अनुदेशक (Hawaldar Instructor) – 12 पद। 
2. आरक्षक (Constable) – 09 पद। 
3. वाहन चालक (Driver) – 08 पद। 
पदों की संख्या (Number of Posts) :- 
कुल 29 पद। 
पद की श्रेणी (Category of Posts) :– 
सीधी भर्ती के पद। 
वेतनमान (Pay-Scale) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवारों को निम्‍नानुसार सातवां वेतनमान प्रदान किया जायेगा – 
पोस्‍ट 1 के लिए – 22400-71200/- रूपये का वेतनमान (मैट्रिक्‍स लेवल – 5) 
पोस्‍ट 2 एवं 3 के लिए – 19500-62000/- रूपये का वेतनमान (मैट्रिक्‍स लेवल – 5)
*वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे। 
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- 
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10वीं/12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण सर्टिफिकेट अथवा समकक्ष होना चाहिए। अजजा वर्ग के अभ्‍यर्थियों के लिए आरक्षक पद के लिए कम से कम 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
* शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
आयु सीमा (Age Limit):- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु निम्‍नानुसार होनी चाहिए – 
1. हवलदार अनुदेशक (Hawaldar Instructor) – 21 से 35 वर्ष के बीच। 
2. आरक्षक (Constable) – 21 से 35 वर्ष के बीच। 
3. वाहन चालक (Driver) – 18 से 35 वर्ष के बीच। 

* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।

आरक्षण (Reservation) :- केवल ऑनरोल नगर सैनिकों के लिए जो 6 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करते हों।
नियमानुसार। 
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- 
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार करना होगा। तत्‍पश्‍चात समस्‍त वांछित दस्‍तावेज संलग्‍न कर पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से विभाग को अंतिम तिथि तक प्रस्‍तुत करना होगा। 
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 
विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20 जून 2018 

विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19 जुलाई 2018

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/फिजिकल टेस्‍ट/ साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। 
बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें। 





Comments

web