BSF Recruitment2018 – सीमा सुरक्षा बल में 207 कांस्टेबल टेक्निकल पदों की भर्ती, अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018
207 Constable Technician Recruitment in Border Security Force
विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :-
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF)
पदों के नाम (Name of Posts) :-
कांस्टेबल - टेक्निकल (Constable - Technical)
पदों की संख्या (Total Number of Posts) :-
कुल 207 पद।
वेतनमान (Pay-Scale) :-
इस रोजगार सूचना पर भी चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21.700-69.100 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
*वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :-
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) द्वारा समय-समय पर पढ़े-लिखे
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सूचना प्रकाशित करती रहती है और ऐसे
ऊर्जावान एवं मेहनती युवाओं की तलाश में रहती है जो देश की सुरक्षा में
पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूवर्क समर्पित होकर अपना सहयोग प्रदान कर देश की
सेवा करे। इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने वाले ऐसे ही युवाओं के लिए
शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं संबंधित ट्रेड में
आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा समकक्ष होना चाहिए।
* शैक्षणिक योग्यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
आयु सीमा (Age Limit):-
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force- BSF) द्वारा इस रोजगार सूचना पर
आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है। अर्थात् आवेदक की
आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।
आरक्षण (Reservation) :-
नियमानुसार।
* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-
इस भर्ती सूचना पर आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को सबसे पहले विभाग के वेबसाइट के Careers
सेक्शन पर जाना होगा और विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करना होगा। विभागीय
विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद यदि आपको लगता है कि आप इस
रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए पात्र हैं तो इस पेज पर दिये गये Click
here to Apply Online लिंक पर
क्लिक करें और रजिस्टर/लॉगिन कर समस्त जानकारी भरकर डॉक्यमेंट की स्कैन
कॉपी अपलाड करें। अब उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान कर ऑनलाईन आवेदन
एवं चालान की कॉपी प्रिंट आउट करें तथा भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए
अपने पास सुरक्षित रख लें।
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 22 जून 2018
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 जुलाई 2018
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-
इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल
परीक्षा/फिजिकटल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा
वैकल्पिक प्रश्न पत्र के माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
तत्पश्चात मेरिट सूची के आधार पर पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों का निर्धारण
कर पात्र अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा/दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया
जाएगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें।
Comments
Post a Comment