एकलव्य आवासीय विद्यालय अंतागढ़ कांकेर में सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018


Eklavya Aadarsh Aawasiya Vidyalaya Antagarh Kanker Recruitment 2018 

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- 
एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालय लामकन्‍हार विकासखंड-अंतागढ़ जिला-उत्‍तर बस्‍तर कांकेर (छत्‍तीसगढ़) 
पदों के नाम (Name of Posts) :- 
  • व्‍याख्‍याता (पीजीटी – हिन्‍दी एवं अंग्रेजी) – 02 पद। 
  • शिक्षक (टीजीटी – सामा.विज्ञान, अंग्रेजी, संगीत, हिन्‍दी, क्राफ्ट शिक्षक, गणित) – 06 पद। 
  • शिक्षक (टीजीटी – सहायक छात्रावास अधीक्षक) – 01 पद। 
  • ग्रंथपाल (Librarian) – 01 पद। 
  • स्‍टॉफ नर्स (Staff Nurse) – 01 पद। 
  • सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade-III) – 01 पद। 
  • प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) – 01 पद। 
  • चौकीदार (Watchman) – 01 पद। 
  • चौकीदार सह स्‍वीपर (Watchman cum Sweeper) – 01 पद। 
  • रसोईया (Cook) – 04 पद। 
  • भृत्‍य (Peon) – 01 पद। 
  • माली (Mali) – 01 पद। 
  • विद्युत सहायक (Electrical Assistant) – 01 पद। 
पदों की संख्या (Number of Posts) :- 
कुल 22 पद। 
वेतनमान (Pay-Scale) :- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जायेगा – 
9300-34800/- (ग्रेड पे 4200/4300/4400/-) रूपये प्रतिमाह। 
5200-20200/- (ग्रेड पे 1900/2400/-) रूपये प्रतिमाह। 
4750-7440/- (ग्रेड पे 1300/-) रूपये प्रतिमाह। 
*वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे। 
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- 
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता 8वीं/10वीं एवं आईटीआई/12वीं/कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा/टायपिंग परीक्षा उत्‍तीर्ण/नर्सिंग डिग्री/डिप्‍लोमा/ स्‍नातक डिग्री/ स्‍नातकोत्‍तर डिग्री/ डीएड/ डीईएलएड/ बीएड अथवा समकक्ष होनी चाहिए। 
* शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
आयु सीमा (Age Limit):- 
इस भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। 
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें। 
आरक्षण (Reservation) :- 
नियमानुसार। 

* पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- 
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- 
इस भर्ती सूचना पर आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदक को दिये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन तैयार कर समस्‍त वांछित दस्‍तावेज के साथ विभाग को निर्धारित समय-सीमा में प्रस्‍तुत करना होगा। 
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 
विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 30 जून 2018 
विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 जुलाई 2018 
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- 
इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/ दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। 
बाहरी लिंक (External Link) :- विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें। 



Comments

web