Legislative Affairs Dept Recruitment 2018 – विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्रालय में वाहन चालक सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 07 मई 2018


Department of Law and Legislative Affairs Ministry Chhattisgarh Recruitment 2018



विधि एवं विधायी कार्य वि‍भाग मंत्रालय छत्‍त्‍तीसगढ़ ने वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए छ.ग. के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से 08 जनवरी 2018 से 22 जनवरी 2018 संशोधित अंतिम ति‍थि 07 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीकृत डॉक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से मंगाया गया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- विधि एवं विधायी कार्य वि‍भाग मंत्रालय छत्‍त्‍तीसगढ़ 
पदों के नाम (Name of Posts) :-  वाहन चालक (Driver) – 02 पद। 
पदों की संख्या (Number of Posts) :- कुल 02 पद।
वेतनमान (Pay-Scale) :- इस भर्ती सूचना के अंतर्गत चयनित उम्‍मीदवार को सातवे वेतनमान के मैट्रिक्‍स लेवल के 4 के अनुसार 19500/- मूल वेतन एवं अन्‍य भत्‍ते जो शासन द्वारा देय होंगे प्रदान किया जायेगा। वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन देखे। 
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :- इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को हल्‍का मोटर यान (लाईट मोटर व्‍हीकल) चलाने का अनुभव के साथ वैध ड्राइविंग लाईसेंस भी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। 
आयु सीमा (Age Limit):- इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 01 जनवरी 2018 की स्थिति में कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें। 
आरक्षण (Reservation) :- अनारक्षित एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए। पदों की विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :- आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :- इस भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक को दिये गये निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज के सादे कागज पर आवेदन तैयार करना होगा एवं समस्‍त वांछित दस्‍तावेज संलग्‍न कर पंजीकृत डाक/स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से इस प्रकार प्रेषित करना होगा कि वह अंतिम तिथि तक विभाग को प्राप्‍त हो जाये। आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें। 
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :- 
विभाग आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 08 जनवरी 2018

विभाग में आवेदन प्राप्‍त होने की अंतिम तिथि – 22 जनवरी 2018 


 विभाग में आवेदन प्राप्‍त होने की संशोधित अंतिम ति‍थि - 07 मई 2018
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :- इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्‍त आवेदन पत्रों की छंटनी की जायेगी तत्‍पश्‍चात पात्र आवेदकों को लिखित परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन/कौशल परीक्षा/साक्षात्‍कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। 

Note - पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्‍यर्थियों को पुन: आवेदन करने की आवश्‍यकता नहीं है।

बाहरी लिंक (External Link) :- 



Comments

web