CG Vyapam BDED Entrance Exam 2018 : छ.ग.व्यापमं द्वारा प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 08 मई 2018
CG Vyapam Pre-B.Ed. & Pre-D.El.Ed. Entrance Examination 2018
विभाग/संस्था/संगठन का नाम (Name of Organisation) –
राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षण महाविद्यालय।
परीक्षा आयोजनकर्ता (Conducted by Examination) –
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CG Vyapam) ।
परीक्षा का नाम (Name of Examination) –
प्री-बीएड एवं प्री-डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2018
सीटों की संख्या (Number of Seats) –
विभिन्न।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification And Experiences) –
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता
प्राप्त शिक्षामंडल/विश्वविद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण/स्नातक परीक्षा
उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है।
* शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
आरक्षण (Reservation/Quota) –
नियमानुसार।
* रिक्त पदों की वर्गवार एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आयु (Age) –
इस रोजगार सूचना पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए।
* आयु एवं आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application/Exam Fee) –
सामान्य वर्ग – 200/- रूपये।
अन्य पिछड़ा वर्ग –150/- रूपये।
अ.जा./अ.ज.जा./दिव्यांग – 100/- रूपये।
* आवेदन/परीक्षा शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) –
इस रोजगार सूचना पर केवल ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके लिए
आवेदक को विभागीय वेबसाइट में जाकर समस्त जानकारी भरनी होगी एवं उपलब्ध
माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।
* इस रोजगार पद पर आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अनुसरण करें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule)-
विभाग में ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 17 अप्रैल 2018
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08 मई 2018
लिखित परीक्षा तिथि – 07 जून 2018
परीक्षा केन्द्र (Examination Center) –
27 जिला मुख्यालय।
* विभागीय विज्ञापन देखें।
चयन प्रक्रिया (Selection Process) –
इस रोजगार पद पर चयन हेतु विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा/मेरिट
लिस्ट/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्षात्कार (जो भी लागू हो) आयोजित
की जा सकेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जा
सकेगा।
* चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
बाहरी लिंक (External Link) –
सूचना | विभागीय विज्ञापन - B.Ed. , D.El.Ed. | परीक्षा निर्देश |
सिलेबस - B.Ed. , D.El.Ed. | ऑनलाईन आवेदन
सिलेबस - B.Ed. , D.El.Ed. | ऑनलाईन आवेदन
loading...
Comments
Post a Comment