15 भाषाओं में रहेगा रेलवे का ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र



रेलवे के नॉन टेक्निकल पदों की होने वाली भर्ती परीक्षा में इस बार कुल 15 भाषाओं में प्रश्नपत्र रहेंगे। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने यह तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि इस बार की परीक्षा में तकरीबन 98 लाख परीक्षार्थी देश के सभी भर्ती बोर्ड के माध्यम से परीक्षा देंगे। खास बात यह कि यह सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही देनी होंगी और ऑनलाइन प्रश्नपत्र 15 भाषाओं में रहेंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रहेगी।
बता दें कि देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड समेत तमाम लोकप्रिय संवर्गों के 18252 पदों के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ आवेदन आए हैं। ओवर ऑल देश भर के सभी 21 आरआरबी में इस बार तकरीबन 98 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों पर आवेदन किया है। यह पहला मौका है कि जब इतनी बड़ी संख्या में रेलवे को ऑन लाइन आवेदन मिले हैं। इसमें आरआरबी इलाहाबाद अव्वल रहा।

यहां तकरीबन 15 लाख आवेदन आए हैं। अब यह परीक्षा होली बाद शुरू होने जा रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पहली बार बड़े स्तर पर ली जा रही नॉन टेक्निकल पदों में भर्ती के लिए ली जा रही ऑनलाइन परीक्षा लिए बोर्ड ने खासी तैयारी की है। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए भर्ती बोर्ड ने कुल 15 भाषाओं में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की बात कही है।

Comments

web