रेलवे के नॉन टेक्निकल पदों की होने वाली भर्ती परीक्षा में इस बार कुल 15 भाषाओं में प्रश्नपत्र रहेंगे। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने यह तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि इस बार की परीक्षा में तकरीबन 98 लाख परीक्षार्थी देश के सभी भर्ती बोर्ड के माध्यम से परीक्षा देंगे। खास बात यह कि यह सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही देनी होंगी और ऑनलाइन प्रश्नपत्र 15 भाषाओं में रहेंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी रहेगी।
यहां तकरीबन 15 लाख आवेदन आए हैं। अब यह परीक्षा होली बाद शुरू होने जा रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पहली बार बड़े स्तर पर ली जा रही नॉन टेक्निकल पदों में भर्ती के लिए ली जा रही ऑनलाइन परीक्षा लिए बोर्ड ने खासी तैयारी की है। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए भर्ती बोर्ड ने कुल 15 भाषाओं में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की बात कही है।
Comments
Post a Comment