अगर आप तुलसी की पूजा करते है, तो इन दिनों को न तोड़े तुलसी के पत्ते


तुलसी के पेड़ को हिन्दू धर्म में तुलसी माता कहा जाता है और हिन्दू धर्म में इस तुलसी के पेड़ की पूजा भी की जाती है और ये तुलसी का पेड़ या इसके पत्ते कई रोगों के काटने में बहुत ही मदद करता है और ये न समझे कि तुलसी की किसी भी दिन इसके पत्ते तोड़ सकते है लेकिन कुछ दिन ऐसे होते कि उन दिनों आप तुलसी के पत्ते तोड़ दे तो आपको कोई न अनहोनी हो जाती है जो आपके जीवन के लिए हानिकरक हो सकती है


कुछ शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है कि इन दिनों में तुलसी के पत्तों को तोडना नहीं चाहिए जिससे आपकी जिन्दगी खतरे में पड़ जाये जैसे रविवार और मंगलबार को तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ने चाहिए क्योंकि इन दोनों दिनों को तुलसी के पेड़ पर भगबान का निवास रहता है


तुलसी का पेड़ की दिशा का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है और जिस घर में किसी लडकी या लडके का विवाह न हो रहा है और वह लडकी की साल से फ़ैल होती  आ रही है तो ऐसी लड़कियों को 2 से 3 महीने तक तुलसी का पेट दक्षिण से पूर्व में लगाने से उस लडकी की शादी उन दिनों को ही हो जाते है


अगर आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराव हो चल रही है तो आप तुलसी के पेड़ को उत्तर से पूर्व की दिशा में लगाने से आपकी आर्थिक स्थिति में बहुत ही सुधार आने लगता है  क्योकि वास्तु शास्त्र के अनुसार उतर - पूर्व दिशा में  कुबेर का स्थान माना गया है और कुबेर धन के देवता  होते है

Comments

web