ESIC Junior Engineer Recruitment 2018-19 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 79 भर्तियां, अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 201
ESIC Junior Engineer Recruitment 2018-19 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 79 जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ESIC Junior Engineer Recruitment 2018-19 पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं की पूर्ति करते हों, वे निर्धारित अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2018 तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भर्ती सूचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।
79 Junior Engineer Recrutment in Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)
विभाग एवं पदों का विवरण
विभाग/संस्था /संगठन का नाम (Name of Department) :- | कर्मचारी राज्य बीमा निगम {Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)} |
पदों के नाम (Name of Posts) :- | कनिष्ठ अभियंता – सिविल (Junior Engineer - Civil) – 52 पद। कनिष्ठ अभियंता – विद्युत (Junior Engineer - Electrical) – 27 पद। |
पदों की संख्या (Number of Posts) :- | कुल 79 पद। |
पद की श्रेणी (Category of Posts) :– | सीधी भर्ती के पद। |
वेतनमान (Pay-Scale) :-
ESIC Junior Engineer Recruitment Pay-scale 2018-19 हेतु चयनित
उम्मीदवारों को 35400-112000/- प्रतिमाह का वेतनमान मिलेगा। इसके
अतिरिक्त विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदान किये जाने वाले अन्य भत्ते भी
प्रदान किया जाएगा। वेतनमान की जानकारी के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन
देखे।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :-
ESIC Junior Engineer Recruitment Qualification 2018-19 हेतु आवेदक
के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से सिविल
इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा अथवा समकक्ष
अर्हता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आवेदक के पास संबंधित क्षेत्र में
कार्य करने का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधी
सटिक जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड
करें।
आयु सीमा (Age Limit):-
ESIC Junior Engineer Recruitment Age Limit 2018-19 भर्ती सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु निम्नानुसार होनी चाहिए –
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष।
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष।
* आयु में छूट की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देश देखें।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-
ESIC Junior Engineer Recruitment Application Fee 2018-19 पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नानुसार आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा –
- सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग (Gen/OBC) के अभ्यर्थियों के लिए – 500/- रूपये।
- अजा/अजजा/दिव्यांग वर्ग (SC/ST/PwD) के अभ्यर्थियों के लिए – 250/- रूपये।
- अभ्यर्थियों को आवेदन/परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध माध्यम से करना होगा।
* आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-
ESIC Junior Engineer Recruitment Application Form 2018-19 भरने के
लिए आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने के आवेदक को
विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा एवं समस्त जानकारी भरनी होगी। तत्पश्चात
उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा एवं ऑनलाईन आवेदन का प्रिंट
आउट लेकर भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- सबसे पहले विभाग के वेबसाइट पर जाएं
- मेनू बार पर भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें।
- यहां पर ESIC Junior Engineer Recruitment 2018-19 भर्ती विज्ञापन ढूंढें और सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
- यदि आप योग्य हैं तो अप्लाई बटन पर क्लिक करें एवं आवेदन फार्म में सभी अनिवार्य जानकारी भरें।
- इसके बाद समस्त आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति/स्कैन कॉपी संलग्न करें।
- अब पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र की समीक्षा करें।
- अब आप पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन फार्म को अंतिम तिथि या उससे पहले तक सबमिट करें।
- यदि आवेदन के साथ शुल्क निर्धारित किया गया है तो विज्ञापन में दर्शित निर्देशानुसार आवेदन या परीक्षा शुल्क का भुगतान चालान/पोस्टल आर्डर/ऑनलाईन माध्यम से करें।
- इसके बाद भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए ESIC Junior Engineer Recruitment Online Application Form का प्रिंटआउट कर पावती अपने पास सुरक्षित रखें।
* आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-
- विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 20 नवम्बर 2018
- विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 दिसम्बर 2018
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-
ESIC Junior Engineer Recruitment Selection Process 2018-19 पर
आवेदकों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर लिखित
परीक्षा/ दस्तावेज सत्यापन/कौशल परीक्षा/फिजिकल टेस्ट/
साक्षात्कार/समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें
प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।
बाहरी लिंक (External Link) :-
ESIC Junior Engineer Recruitment 2018-19 के विभागीय विज्ञापन नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें।
Comments
Post a Comment